हाथरस, अक्टूबर 18 -- हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। धनतेरस पर बाजारों में धनवर्षा न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। एक ओर शनिवार को धनतेरस से दीपोत्सव की शुरुआत हुई वहीं शहर के प्रमुख बाजार खरीदारी के चलते रोशन रहे। बाजार में भीड़ और लोगों का उत्साह साफ धनतेरस की गवाही दे रहा था। सुबह से बाजारों में खरीदारी को भीड़ टूट पड़ी। देर शाम तक करोबार का आंकड़ा करोड़ों में पहुंच गया। शनिवार को धनतेरस के मौके पर बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रोनिक्स और सोने चांदी के बाजार पर लक्ष्मी जी मेहरबान रहीं। महंगाई का असर दिखा लेकिन खरीदारों के उत्साह ने बाजार के जोश को ठण्डा नहीं होने दिया। पिछले कई दिनों की तैयारियां रंग लाई और दुकानदारों ने धनतेरस पर चोखी कमाई की। सुबह से ही व्यावसाहिक वर्ग का उत्साह चरम था। बाजारों के भीड़ ने इसे और परवान चढ़ा दिया। बर्तन का बाजार दिनभर गुलजार रहा। ...