सीतापुर, जून 12 -- संदना/कल्ली, संवाददाता। संदना थाना क्षेत्र के तेरवा गांव में गुरुवार को महासेन से गैथा जाने वाले मार्ग पर दो गोवंशों के शव सड़क मिले। सूचना के बाद पुलिस व पशु चिकित्सा अधिकारी गोंदलामऊ आलोक शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर मृतक गौवंशों के शरीर से जांच हेतु विसरा सुरक्षित किया। गांव में एक गौशाला भी संचालित है। महासेन से गैथा जाने वाले मार्ग पर गौवंश के शव मिलने की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस व पशु चिकित्साधिकारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत दोनों गौवंशों के शव का पोस्टमार्टम कराकर बिसरा सुरक्षित रख लिया। जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर गौवंशो के शव को मिट्टी में दफनाया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं पर प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देते हुए जिम्मेदारों पर कार्यवाही करनी च...