बोकारो, मई 18 -- चिलचिलाती धूप और उमस से इन दिनों आमजन परेशान हैं। दिन के दस बजे के बाद लोगों ने घर से निकलना छोड़ दिया है। तुपकडीह बाजार और मेनरोड़ दोपहर के वक़्त सुनसान हो जाता है। चार बजे के बाद बाजार गुलजार हो रहा है। पांच पंचायत के लोगों को नहाने पीने का पानी तेनू बोकारो नहर से लाना पड़ रहा है। दिन भर नहर में नहाने कपड़े साफ करने वाले लोगों की भीड़ रहती है। दूर दूर से नहर में नहाने आने वाले लोग बड़े बड़े गेलन में पानी भरकर अपने घर ले जाया करते हैं। स्कूल में छुट्टी होने के बाद बच्चे नहर के पानी में जल क्रीड़ा कर खूब मस्ती करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...