भागलपुर, जून 30 -- नवगछिया थाना के तेतरी में मारपीट की घटना में छह लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में पूजा देवी पति पंकज दास, पंकज दास पिता चूल्हाय दास, अनीता देवी पति गुण सागर दास, कृष कुमार पिता गुण सागर दास, आरती कुमारी पिता गुणसागर दास शामिल हैं। पंकज दास और अनीता देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं तेतरी नया टोला बुद्धूचक में मारपीट की घटना में कैलाश दास, बौकु दास नया टोला तेतरी और लखिया देवी पति बौकु दास घायल हो गई है। अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद घायल लखिया देवी को मायागंज रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...