पलामू, जून 29 -- नीलांबर-पीतांबरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड में तेतरियाडीह से गेंठा तक सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। दो दिनों में जेसीबी मशीन से पुरानी सड़क की फेसिंग की जा रही है ताकि पक्कीकरण कार्य शुरू किया जा सके। करीब 4.52 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से कराई जा रही है। जर्जर सड़क का निर्माण शुरू होने से आम जनता में काफी खुशी है। हिन्दुस्तान अखबार ने बोले पलामू अभियान के क्रम में 11 मई के अंक में, हुजूर! राजोगाडी से गेंठा तक सड़क तो बनवा दें। शीर्षक से विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित किया था। सड़क निर्माण शुरू से सीधे तौर पर प्रभावित होने वाले करीब 20 हजार आबादी को राहत की उम्मीद जगी है। पीपरा के युवा सुधीर कुमार, बांसदोहर के रवि चौबे, सिंकंदर चौबे, पंचम पांडेय आदि ने कहा अस्पताल...