बगहा, अप्रैल 26 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बगहा शहर से सटे मंगलपुर के पास गंडक नदी से कटाव से बचाव को लेकर लगभग 300 मीटर में कटावरोधी (एंटी इरोजन)कार्य होगा। 3.24 करोड़ की लागत से मंगलपुर के पास पार्कोपाइल व बॉर्डर पिचिंग के माध्यम से कटावरोधी कार्य किया जा रहा है। ताकि मंगलपुर के पास गंडक नदी से हो रहा है कटाव से बचाव किया जा सके। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता आशुतोष कुमार ने बताया कि 3.24 करोड़ की लागत से इस कार्य को 15 मई तक हर हाल में पूरा कर लेना है। ताकि बरसात के समय नदी में के कटाव से मंगलपुर व बगहा शहर को बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसको लेकर अभियंताओं की टीम कटावरोधी स्थल पर लगातार काम कर रही है। गौरतलब हो कि विगत बरसात दिन के दिनों में गंडक नदी में आई उफान के कारण मंगलपुर के पास नदी के द्वारा काफी कटाव क...