उरई, मई 7 -- कुठौंद। थाना क्षेत्र कुठौंद के ग्राम मिहौना में सोमवार देर शाम आई तेज़ आंधी से पेड़ गिरने से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया जो एक शादी समारोह में पानी पुरी का आर्डर लेकर काम पर जा रहे थे। थाना क्षेत्र कुठौंद के ग्राम मिहौना निवासी 45 वर्षीय हाकिम सिंह कुशवाहा जो वर्षों से पानी पुरी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे है। शुक्रवार को एक हादसे का शिकार हो गए। हाकिम सिंह पास ही के एक गेस्ट हाउस में आयोजित एक शादी समारोह में पानी पुरी का ठेला लेकर जा रहे थे। उसी दौरान अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलने लगीं। इसी बीच रास्ते में खड़ा एक पुराना पेड़ तेज हवा की चपेट में आकर अचानक गिर पड़ा और सीधे हाकिम सिंह के ऊपर आ गिरा। पेड़ गिरते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और गंभीर रूप से घायल हाकिम सिंह को राहगीरों की मदद से प्राथमिक स्वास्...