गंगापार, अप्रैल 10 -- दोपहर एक बजे के लगभग आए तेज तूफान से जहां किसानों को भारी नुकसान पहुंचा, बाग मलिकों के बगीचे में रहे आम के फल जमीन पर गिर गए। उधर तेज हवा के झोकों से कई लोगों के घरों के सामने रहे टीन सेट व छप्पर उड़ गए। लोगों को भारी नुकसान हुआ। बकचून्दा गांव के किसान बालकृष्ण तिवारी, सिड़खड़ी गांव के किसान बनवारी लाल शुक्ल ने बताया कि दोपहर एक बजे के लगभग आकाश में घने बादल छा गए, हल्की बूंदा-बादी के बाद तेज हवा चलने लगी। खेतों में कटी रखी गेंहू की फसल उड़ गई। किसान अपनी फसल उड़ता देख परेशान हो गए। बोले उनके अरमान पल भर में नष्ट हो गए। मिश्रपुर गांव के अश्वनी उपाध्याय ने बताया कि तेज हवा से उनके आम के बगीचे में रहे आम के फल पच्चास फीसदी जमीन पर धराशाई हो गए। इस बार पिछले वर्ष से आम की फसल अच्छी रही। सारे अरमान धरे के धरे रह गए।

हिंदी हि...