बदायूं, मई 5 -- जिले में रविवार को दिनभर मौसम साफ रहा और गर्मी की मार लोग झेलते रहे। वहीं शाम के समय करीब पांच बजे मौसम का मिजाज बदल गया। अचानक से मौसम बिगड़ा और तेज हवा चल गई। करीब दो घंटे तक तेज हवा चली। जिससे मौसम सुहाबना हुआ और गर्मी से राहत मिली है। मगर तेज हवा चलते ही जिले में बिजली सप्लाई गुल हो गई। शाम के समय करीब दो से तीन घंटे तक बिजली की सप्लाई गुल रही है। जिससे लोग परेशान रहा और शहर से देहात तक अंधेरा छाया रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...