बेगुसराय, अप्रैल 13 -- सिंघौल, निज संवाददाता। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले चार-पांच दिनों में हुई तेज हवा व बारिश के कारण खेतों में लगी फसल व दौनी के लिए काटी गई गेहूं की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है। शनिवार की रात भी तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई है। पिछले कुछ दिनों से मौसम में आये बदलाव के कारण जिले भर के हजारों एकड़ में।लगे फसल को नुकसान पहुंचा है। खासकर जो गेहूं की फसल लगभग तैयार थी या काट कर रखी गई थी वो लगभग बर्बाद हो गई है। इसके अतिरिक्त तेज हवा व बारिश के कारण मक्का, उड़द, मूंग, अरहर, प्याज आदि फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। केला, आम व लीची को भी नुकसान होने की सूचना है। सूबे के उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सभी जिला कृषि अधिकारी को किसानों को इस बारिश पानी से हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है...