अयोध्या, अगस्त 9 -- रौजागांव, संवाददाता। रूदौली तहसील क्षेत्र में गुरुवार शाम को तेज हवा के साथ लगातार हो बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज हवा व भारी बारिश से रुदौली क्षेत्र के रौजागांव, भेलसर, रहीमगंज, हलीमनगर, अल्हवाना, बनगांवा, कुढ़ासादात, फिरोजपुर पवारांन, सरायपीर, आसूमऊ, सहनी, भिटौरा, जुनेदपुर, रसूलपुर, शिधौना, पुरवा, टाण्डा खुलासा, जैसुखपुर, गेरौंडा, कोलवा, हुनहुना, सरैठा, मटोली, खैरनपुर, नईसराय, गुलचप्पा, देवकली का पुरवा सहित दर्जनों गांवों की सड़कें जलमग्न हो गई है। ग्रामीणों को आवागमन में भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। रूदौली क्षेत्र के सभी गांवो के ग्रामीणों को लगभग दो फुट गंदे पानी में घुसकर आना- जाना पड़ रहा हैं। जहां जनमानस को गर्मी से राहत मिली है, वहींतेज हवा के झोंके से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठ...