गुड़गांव, अप्रैल 20 -- गुरुग्राम। क्षेत्र में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा। रविवार को तेज हवा चलने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं। सुबह के समय आसमान में हल्के बादल छाए रहे, लेकिन 11 बजे के बाद निकली धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। तेज धूप की स्थिति ऐसी रही कि लोग पांच मिनट भी धूप में खड़े नहीं हो सके। गुरुग्राम के चौराहों पर वाहन के इंतजार में खड़े लोग गर्मी से परेशान दिखे। पसीने से तर-बतर लोग छांव की तलाश में इधर-उधर भागते नजर आए। राजीव चौक, इफ्को चौक और हीरो होंडा चौक मुख्य चौराहे हैं, जहां पर यात्री बसों और कैब का इंतजार करते हैं। इसके अलावा रोडवेज बस स्टैंड पर भी यात्री गर्मी में परेशान होते दिखाई दिए। मौसम विभाग ने रविवार को आसमान में आंशिक रूप से...