भदोही, अक्टूबर 29 -- भदोही, संवाददाता। पश्चिम बंगाल की खाड़ी में विकसित हुए कम दबाव क्षेत्र का असर जिले में रविवार की रात से ही नजर आया। सोमवार की शाम को बूंदाबादी एवं रात को तेज हवा के साथ बरसात हुई। उधर, दूसरे दिन मंगलवार को भी बादलों का जमघट बना रहा। उधर, किसानों की चिंता मौसम ने बढ़ा दी है। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के कृषि मौसम विशेषज्ञ सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया पश्चिमी विक्षोभ के मिले-जुले प्रभाव से देश के ज्यादातर राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है। इसका प्रभाव पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों में भी 27 से लेकर 30 अक्टूबर के बीच देखने को मिलेगा। इसके कारण सोमवार की रात को तेज हवा संग बरसात हुई। किसानों से आह्वान किया कट चुकी धान की फसल को छायादार स्थान पर रखें। सब्जी और रबी फसलों में सिंचाई बिल्कुल ना करें। पशुओं को भी घर में बांधे...