अररिया, अक्टूबर 6 -- जगह जगह गिरे पेड़, टीन के उड़े छप्पड़, विद्युत आपूर्ति बाधित जिले में पिछले कई दिनों से खराब मौसम के बीच रुक रुककर हो रही बारिश अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में पिछले पांच दिनों से खराब मौसम के बीच रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच शनिवार की देर शाम तेज हवा के साथ बारिश ने जिले के अलग-अलग इलाकों में भारी तबाही मचाई। मेघ गर्जन के साथ आई तेज हवा ने शहर से लेकर गांव तक तबाही मचाई। जिले में कई जगहों पर पेड़ गिर जाने कुछ घंटों के लिए आवाजाही बाधित हो गई। जिले के अलग अलग जगहों पर टीन के छप्पर उड़ गए। टीन के छप्पर उड़ जाने के कारण लोगों गरीब तबके के लोग फिलहाल छत विहीन हो गए। वहीं तेज हवा के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सेवा बाधित हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों मे विद्युत सेवा बाधित होने के कारण लोगों को मोबाइल लैपटॉप आ...