गुड़गांव, मई 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मौसम विभाग ने गुरुवार को फिर से दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान जताया है। वहीं, मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहने से अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि एक दिन पहले शहर का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। बता दें कि मिलेनियम सिटी में शुक्रवार से मौसम परिवर्तनशील है। सोमवार को शहर में हुई बारिश से मौसम खुशनुमा है। लगातार मौसम में बदलाव और बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार नौ मई तक मौसम ऐसे ही परिवर्तनशील रहेगा। मंगलवार को सुबह दस बजे तक आसमान में बादल छाए...