बिहारशरीफ, अक्टूबर 31 -- हिलसा में झमाझम बारिश ने बढ़ायी किसानों की चिंता फोटो : हिलसा01-हिलसा प्रखंड में खेत में गिरी हुई धान की पकी फसल। हिलसा, निज प्रतिनिधि। पिछले दो दिनों से तेज हवाओं के साथ हो रही झमाझम बारिश ने हिलसा प्रखंड के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। लगातार हो रही वर्षा से हजारों एकड़ में लगी पकी हुई धान की फसल खेतों में ही गिरने लगी है। कई जगहों पर खेतों में पानी भर जाने से फसल सड़ने की स्थिति में आ गयी। इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण आलू की बुआई पर भी बुरा असर पड़ा है। प्रखंड के खोरमपुर, रेड़ी, योगीपुर, चिकसौरा, सैदनपुर, गणपत बिगहा सहित कई गांवों के किसान श्रवण कुमार, दुर्गा प्रसाद, परमानंद प्रसाद, पप्पू यादव, राजनन्द प्रसाद, रवि कुमार आदि ने बताया कि इस बार धान की फसल अच्छी हुई थी। किसानों को उम्मीद थी कि...