प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिले के कई इलाके में बुधवार रात तेज हवा और बारिश की वजह से शहर के चार उपकेंद्र सहित ग्रामीण इलाके की बिजली उड़ गई। रातभर बिजली न मिलने से लोग परेशान हो उठे। गुरुवार दोपहर मरम्मत के बाद अधिकांश विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति बहाल कराई गई। आसमान में बादल घिरने के बाद रात 12 बजे से तेज हवाएं चलने लगीं। रात करीब तीन बजे कई इलाके में बारिश हुई। इस दौरान शहर के दहिलामऊ, बाबागंज, कादीपुर, रूपापुर उपकेंद्र पर फॉल्ट से बिजली गुल हो गई। बारिश के समय पर मरम्मत नहीं होने की वजह से शहरी क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र पर करीब छह घंटे तक बिजली गुल रही। ग्रामीण इलाकों में भुपियामऊ ग्रामीण, चिलबिला, सोनाही, तवंकलपुर, बलिकरनगंज, विश्वनाथगंज, नरहरपुर, अंतू, गड़वारा, शुकुलपुर उपकेंद्र पर गुरुवार को करीब 18 घंटे बाद ...