गंगापार, जुलाई 25 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। एक सप्ताह बाद अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ एक घंटे बरसात हुई। विद्युत तारों पर जगह जगह पेड़ की डालियां गिरने से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई है। बरसात से उमस व गर्मी में काफी कमी आई है। एक सप्ताह बाद अचानक शुक्रवार दोपहर बाद तेज हवा और बरसात के चलते जगह जगह विद्युत तारों पर पेड़ों की डालियां गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, हालांकि विद्युतकर्मी बिजली बहाली के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन दोपहर से देर शाम तक समूचे मांडा क्षेत्र की बिजली बहाल नहीं हो पायी थी। एक सप्ताह तक तेज धूप के बाद शुक्रवार दोपहर अचानक बादल व बरसात से मौसम बदला और उमस कम हुई। विभिन्न बाजारों में एक सप्ताह के दौरान कम हुआ जलजमाव फिर से यथावत हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...