बिजनौर, जून 14 -- धामपुर। तेज हवा के साथ हुई बारिश ने झुलसाने वाली गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत पहुंचाई तो किसानों के लिए भी बारिश वरदान साबित हुई। वहीं पानी निकासी की व्यवस्था न होने से एक ओर जहां हाईवे जलमग्न रहा और वाहनों के आवागमन में असुविधा हुई। सर्विस रोड पर पानी भरने से स्थिति स्वमिंग पुल जैसी हो गई, जिसमें बच्चों ने खूब आनंद लिया। शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में काली घटा छाने के साथ ही तेज हवाएं चलीं, बाद में जमकर भारी बारिश हुई। लगभग दो से ढाई घंटे तक लगातार हुई बारिश से नगर की सड़कें जलमग्न हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...