गोंडा, मई 1 -- गोण्डा। आसमान पर बादल और हवाओं के रुख में बदलाव के बाद अगले 24 से 36 घंटे में मौसम में बदलाव के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है मई माह की शुरुआती दिनों में भी गर्मी से राहत का दौरा बना रह सकता है । इस बीच बुधवार को अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। तापमान कम रहने के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक से दो दिन के बीच मंडल के जिलों में प्री मानसून की गतिविधियाँ हो सकती है। अनुमान है कि अगले दो दिनों के दौरान आसमान पर बादल देखे जाने के साथ तेज हवाएँ भी चल सकती हैं। प्री मानसू की ये गतिविधियां मंडल के जिलों सुमित पूरी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हो सकती हैं व्यापक स्तर पर बूंदाबांदी बदली की गतिविधियों के कारण तापमान में गिरावट से गर्मी से रा...