पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- पीलीभीत। सितंबर में बारिश और बाढ़ की भेंट चढ़ी धान की फसल पर एक बार फिर से कुदरत की मार पड़ी है। सुबह से छाए बादलों के बीच मंडी में खुली पड़ी किसानों की धान की फसल सोमवार की शाम को बारिश में भीग गई। आनन फानन में धान को समेटने के प्रयास जरूर हुए पर यह कोशिशें अधिक सफल नहीं हो सकीं। पूरनपुर में हड़ताल होने के कारण सोमवार को मंडी में तीस हजार कुंतल से अधिक धान की फसल किसान लेकर आए। सुबह से छाए रहे बादलों के बीच पूरी मंडी में जहां तहां धान देखा गया। बारिश के आसार के बीच भी धान खुले में पड़ा रहा। अंतत: शाम के वक्त जोरदार हुई बारिश में किसानों की मेहनत से तैयार धान की फसल भीग गई। कई कारोबारियों और जिम्मेदारों ने तिरपाल और पन्नी डाल कर फसल को भीगने से बचाने का प्रयास किया गया। पर तेज हवाओं के झोंके के साथ आईबारिश ने धान की ...