बहराइच, नवम्बर 9 -- बहराइच। सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मृत्यु की संख्या में 50फीसदी की कमी लाए जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस की कार्यवाही जारी है। रविवार को लखनऊ - बहराइच राजमार्ग पर तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान स्पीड राडार यंत्र द्वारा वाहनों की गति की जांच की गई। 30 वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार चालान की कार्यवाही की गई । Rs.62 हजार रुपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...