वाराणसी, नवम्बर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार रात कैंप कार्यालय पर विभिन्न अभियानों की समीक्ष बैठक की। तेज लाउड स्पीकर पर कार्रवाई, वाहनों की चेकिंग, यातायात माह एवं महिला अपराध पर लगाम लगाने के लिए जरूरी निर्देश दिए। कहा कि धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि नियंत्रण नियमों का पालन कराएं। लाउडस्पीकर से अनधिकृत शोर करने वालों की सूचना आमजन से मिले तो कार्रवाई करें। बिना नंबर अथवा फर्जी नंबर प्लेट लगे डंपर, ट्रक के विरुद्ध अभियान चलाने, अवैध खनन या ओवरलोडिंग में संलिप्त वाहनों पर कार्रवाई, यातायात नियमों में विशेष चेकिंग अभियान चलाने को कहा। कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवर स्पीड एवं नशे में ड्राइविंग पर सख्त कार्रवाई की जाए। आईजीआरएस में नागरिक शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता और समयबद्धता...