जमुई, जनवरी 4 -- बरहट, निज संवाददाता बरहट थाना क्षेत्र के एन एच 333 मलयपुर -लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग खादीग्राम बनगामा के पास शनिवार की देर रात एक तेज रफ्तार हाईिव ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया जिस कारण युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की बाइक ट्रक के अगले केबिन में फंस गई जिसे ट्रक चालक द्वारा एक किलोमीटर तक घसीटते ले जाया गया। शव के ट्रक से निकल सड़क किनारे होने तक चालक ट्रक को भगाता रहा और फरार हो गया। जिस कारण मृतक का शव बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया। युवक की पहचान मुंगेर जिला के गंगटा थाना क्षेत्र के बिहवे गांव निवासी मुकेश टुडू पिता विजय टुडू के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक अपने नानी घर जगुआजोर आया हुआ था। वे अपने बाइक पर सवार होकर लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के ठाढ़ी गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा है। तभी बंनगामा के समीप लक्ष्म...