कानपुर, नवम्बर 6 -- शिवली कोतवाली क्षेत्र के जरैलापुरवा गांव के पास गुरुवार सुबह तेज रफ्तार स्कूल वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। दुर्घटना में स्कूल वाहन में सवार 9 बच्चे घायल हो गए। इससे वहां चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों को सीएचसी शिवली भेजा। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। मैथा में संचालित एसजीएम चि्ड्रिरेन एकेडमी स्कूल का वाहन शिवली कोतवाली क्षेत्र के जरैला पुरवा से बच्चों को लेकर मैथा जा रहा था। गाड़ी को रूरा थाना क्षेत्र के बलेथा गांव का रहने वाला विजय बहादुर पुत्र राम कुमार सिंह चला रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार स्कूली वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी। इससे वहां चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में जरैलापुरवा गांव के रहने वाला कक्षा 5 का छात्र अमन कुमार पुत्र म...