चक्रधरपुर, अगस्त 11 -- चक्रधरपुर, संवाददाता एनएच 75 ई चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग के अनुमंडल अस्पताल के समीप एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ई-रिक्शा और बाइक सवार को धक्का मारकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार एवं ई-रिक्शा में बैठक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीबन चार बजे प्रखंड कार्यालय की ओर से बाजार की ओर एक ई-रिक्शा में बैठकर कुछ लोग आ रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ने पीछे से ई-रिक्शा और बाइक को धक्का मार दिया। जिसमें लोदोडीह गांव निवासी बासुदेव महतो, इंदकाटा गांव निवासी हरिश लोमाय, मनोज जामुदा, पोकुवाबेड़ा गांव निवासी कैरी सामड, 6 वर्षीय रायमुनी सामड तथा 3 वर्षीय तुलसी सामड गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कार्पियों के धक्के से ई-रिक्शा पलट गया। जिसमें रायमुनी सा...