कन्नौज, नवम्बर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाइवे पर कांशीराम कालोनी के पास देर रात किसी तेज रफ्तार वाहन ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही युवक के शव को कई वाहन कुचलते हुए निकल गए, जिससे उसका शव क्षत-विक्षत हो गया, जिसके चलते उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। देर रात कांशीराम कालोनी के सामने जीटी रोड हाइवे पर किसी तेज रफ्तार वाहन ने युवक के टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान युवक के शव को रौंदते हुए कई वाहन निकल गए, ऐसे में उसका शव क्षत-विक्षत हो गया। हादसे की जानकारी पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक के क्षत-विक्षत शव को किसी तरह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते हुए शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन दूसरे दिन भी शव की शिनाख्त न होने से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इ...