सीतापुर, मई 16 -- लहरपुर, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम गूरेपारा निवासी संजय कुमार पुत्र आसाराम 32 वर्ष घर से दवाई लेने बाइक से बिना हेलमेट लगाए ग्राम अकबरपुर जा रहे थे। तभी ग्राम न्यामूपुर के निकट मोड पर किसी तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। घटना की जानकारी एंबुलेंस व उनके परिजनों को दी, मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...