मऊ, जुलाई 19 -- मऊ, संवाददाता। सड़क पर तेज रफ्तार वाहन दुर्घटना का कारण बनते जा रहे हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जब जिले में सड़क दुर्घटना नहीं घटती हो। हालांकि ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर प्रतिदिन लोगों को जागरुक किया जा रहा है। बावजूद इसके नियमों का सही ढ़ग से पालन नहीं कराया जा रहा है। नगर क्षेत्र समेत ग्रामीण अंचलों में एक तरफ जहां वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ वाहनों की रफ्तार पर भी कंट्रोल नहीं रह पा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग और फोरलेन की सड़कों पर वाहन चालक एक दूसरे से आगे निकले की होड़ में लगे रहते हैं। सड़क पर वाहन हवा से बात करती निकलती है। खासकर बाइक सवार तो पलक झपकी नहीं की सांय से बगल से गुजर जाते हैं। जिनमें युवाओं की संख्या ज्यादा होती है। तेज रफ्तार की चक्कर में लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो अकाल मौत की गोद मे...