बागपत, जुलाई 16 -- ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर सोमवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बागपत के अंगदपुर जोहड़ी गांव निवासी 61 वर्षीय राकेश बाइक से गाजियाबाद गया हुआ था। लौटते समय खेकड़ा के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर उसने सड़क किनारे बाइक रोक कर लघुशंका करना चाहा, तभी तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन भी सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...