फरीदाबाद, सितम्बर 2 -- फरीदाबाद। बड़खल चौराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से 77 वर्षीय एक वरिष्ठ पत्रकार घायल हो गए। उन्हें नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर-31 थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार भूड कॉलोनी निवासी अंबिका प्रसाद ओझा ने अपनी दी शिकायत में बताया है कि उनके पिता शिव कुमार ओझा पत्रकार हैं। 27 जुलाई को सुबह के समय वह साइकिल चलाते हुए घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान उन्हें एक ई रिक्शा ने टक्कर मार दी। इसमें वह साइकिल समेत गिर गए। जब तक वह संभल पाते उन्हें उनके सिर में एक अन्य वाहन ने भी टक्कर मार दी। उन्हें गंभीर हालत में नजदीक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार रात पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...