कन्नौज, नवम्बर 28 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ससुराल से लौट रहे बाइक सवार को शुक्रवार देर शाम तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल हुए युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक की हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के गोरखपुर गांव निवासी अश्वनी कुमार 25 वर्षीय पुत्र रामानंद शाक्य गुरुवार को किशनी अपनी ससुराल गया था। शुक्रवार शाम को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड से अपने घर वापस आ रहा था। जैसे ही बाइक किलोमीटर संख्या 147 पर पहुंची थी कि तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अश्वनी कुमार गंभीर रूप से घाय...