बहराइच, दिसम्बर 1 -- बहराइच, संवाददाता। हरदी थाने के गंगापुरवा गांव के पास रविवार रात पैदल जा रहे इसी गांव निवासी दशरथ चौकीदार (55) पुत्र अधीन को तेज रफ्तार वाहन टक्कर मार फरार हो गया। जिसके चलते दशरथ गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही उनके परिजन व ग्रामीण दौड़े। तब तक चालक वाहन सहित ओझल हो गया। एंबुलेंस मंगवाकर घायल को आनन फानन में मेडिकल कालेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...