संभल, फरवरी 23 -- पवांसा, संवाददाता। बहजोई-संभल मार्ग पर शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। जब एक तेज रफ्तार बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बोलेरो में पांच लोग सवार थे, जो इस्लामनगर के मुडैना गांव से ब्लॉक पवांसा के महोरा लखुपुरा गांव अपनी बहन की विदाई कराने जा रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत लोगों को बोलेरो से बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, हालांकि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन काफी देर तक कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...