हमीरपुर, नवम्बर 17 -- मुस्करा। तेज रफ्तार बाइक में सवार दंपति गिरकर घायल हो गए। दोनों को यूपी 112 पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। थानाक्षेत्र के ऐंझी गांव निवासी अनिकेत ने बताया कि मुस्करा चार थोक निवासी उसका साला अरविंद श्रीवास और सरहज रमा मुस्करा से अपने रिश्तेदारी ग्योंडी गए हुए थे। सोमवार शाम लगभग सात बजे बसवारी और मसगांव के बीच उनकी बाइक असंतुलित होकर पुलिया से जा टकराई। जिसमें वह दोनों गिरकर घायल हो गए। बाइक सवार दंपति हेलमेट नहीं लगाए थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची यूपी पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया। जहां पर ड्यूटी पर तैनात डॉ मनुलिका वर्मा ने प्राथमिक उपचार करते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों के पैर में फैक्चर हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...