फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- थाना उत्तर क्षेत्र में बुधवार की रात तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में पिता पुत्र घायल हो गए। उन्हें उपचार को अस्पताल लाया गया। हादसा बेंदी की पुलिया के समीप हुआ। कोटला रोड निवासी सत्यप्रकाश पुत्र नेपाल सिंह टूंडला से घर जा रहा था। उसका बेटा रवि भी उसके साथ बाइक और सवार था। बेंदी की पुलिया के समीप तेज गति से जा रही बाइक असंतुलित होकर पलट गई। जिससे पिता पुत्र बाइक से गिरकर घायल हो गए। कुछ देर के बाद वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने एंबुलेंस से दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...