संभल, फरवरी 26 -- तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को 108 एंबुलेंस से बहजोई सीएससी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं। थाना बहजोई क्षेत्र के भवन काली मंदिर के निकट यह हादसा हुआ। मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र के कसेरा गांव निवासी शीशपाल (पुत्र प्रेम) अपनी बाइक से पंवासा में रिश्तेदारी से लौट रहे थे। इसी दौरान संभल की ओर से आ रही उनकी तेज रफ्तार बाइक जंप पर उछलकर अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी और घायल को बहजोई के सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, शीशपाल की चोटें गंभीर हैं, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...