गंगापार, जनवरी 13 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। कौंधियारा थाना क्षेत्र के देवरी गांव में सोमवार देर शाम तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। बाइक सवारससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक नशे की हालत में तेज गति से बाइक चला रहे थे। संतुलन बिगड़ने पर बाइक सीधे खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े और सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान कौंधियारा थाना क्षेत्र के सलैया गांव निवासी के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...