उन्नाव, दिसम्बर 17 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के ऊगू-हुलासीकुआं मार्ग पर क्रासिंग के पास बुधवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मुकुल विहार निवासी 24 वर्षीय अनूप पुत्र मोहनलाल बुधवार सुबह बाइक से फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ऊगू कस्बा स्थित अपने बहनोई के घर आया था। वहां से वह बहनोई प्रमोद कुमार पुत्र छोटेलाल और भांजे अमित पुत्र प्रेम कुमार को बाइक पर बैठाकर किसी काम से सफीपुर जा रहा था। क्रासिंग के पास पहुंचते ही बाइक तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में अनूप,...