हरिद्वार, जून 9 -- ज्वालापुर क्षेत्र में शनिवार शाम एक तेज रफ्तार बाइक ने पैदल जा रहे दुकानदार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें देहरादून रेफर कर दिया। पुलिस ने सोमवार को बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रदीप मदान (47) निवासी मोहल्ला गुघाल रोड, शनिवार शाम लगभग चार बजे अपनी दुकान के लिए कटहरा बाजार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि प्रदीप के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आ गईं। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें देहरादून स्थित महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल रेफर कर दिया। घटना के बाद पीड़ित की पुत्री प्रेरणा मदान ने कोतवाली ज्वालापुर ...