चम्पावत, नवम्बर 10 -- चम्पावत। चम्पावत में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा के पैर में गंभीर चोट आई है। छात्रा के पिता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद चौकी निवासी जीजीआईसी की कक्षा 11 वीं की छात्रा लता सहेली के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान जीआईसी रोड में संस्कृत स्कूल के समीप सामने से गलत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने लता को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। घायल छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसके पैर का ऑपरेशन किया गया। छात्रा के पिता नवीन राम ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी है। कोतवाल बीएस बिष्ट ने बताया कि बाइक सवार की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...