हजारीबाग, अगस्त 30 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़-गोमियां रोड़ में नरकी पंचायत के गझंडी के पास एक तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आकर प्रीतम हांसदा (8) पिता मोहन हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चे का दोनों पैर फ्रैक्चर हो गया है। बताया जाता है कि गोमियां की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेल रहे बच्चे को कुचल दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों के मदद से घायल बच्चे को इलाज के लिए विष्णुगढ़ सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया। फिलहाल वह हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है। पीड़ित की पारिवारिक स्थिति काफी दयनीय है। उनके पिता एक प्रवासी मजदूर हैं और फिलहाल कर्नाटक में कार्यरत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...