काशीपुर, सितम्बर 16 -- काशीपुर। तेज रफ्तार बाइक ने दूसरी बाइक पर टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक भी चोटिल हो गया। जसपुर खुर्द निवासी इरशाद पुत्र छिद्दा ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बीती 30 जुलाई की शाम उसकी पुत्री राबिया बसरी मोहल्ला मझरा निवासी सुहैल के साथ बाइक जसपुर से काशीपुर लौट रही थी। इसी दौरान मिस्सरवाला तिराहे के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से राबिया बसरी और सुहैल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...