प्रयागराज, सितम्बर 17 -- स्थानीय थाना क्षेत्र के जीबी पंत संस्थान के पास हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से गाय की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक भी घायल हो गया। त्रिवेणीपुरम निवासी दीपांशु बुधवार की शाम करीब छह बजे बाइक से शहर की ओर जा रहा था। अचानक सामने रोड पर गाय आ गई जिससे दीपांशु की बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दीपांशु छिटक कर दूर सड़क पर जा गिरा, जबकि गाय की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई और हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर घायल दीपांशु के परिजन भी आ गए और उसे अस्पताल ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...