बिहारशरीफ, जुलाई 23 -- तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरायी, 44 कांवरिये घायल घायल सभी गोपालगंज के भोरे और मांझा थाना क्षेत्र के हैं रहने वाले प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 4 को किया गया रेफर शेखपुरा - शाहपुर रोड में बगैहया गांव के समीप हुआ हादसा फोटो 23 शेखपुरा 01 - सदर अस्पताल में इलाजरत घायल कांवरिया। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। ओवरटेक के चक्कर में तेज रफ्तार बस सड़क किनारे ताड़ के पेड़ से टकरा गयी। हादसे में बस में सवार 44 कावंरिये घायल हो गये। घायल सभी कांवरिये गोपालगंज जिले के भोरे और मांझा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं। हादसा शेखपुरा - शाहरपुर रोड में बगैहया गांव के समीप बुधवार की सुबह 10 बजे के करीब हुआ। घायलों में ज्यादातर लोगों को हल्की चोटें लगी हैं। जबकि, चार की स्थिति गंभीर रहने पर प्राथमिक उपचार के बाद प...