मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही में एनएच पर बुधवार दोपहर एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया। इस दौरान वह बाल-बाल बच गया। लेकिन, बस के चढ़ जाने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बस को घेरकर हंगामा किया। इससे कुछ देर के लिए एनएच पर जाम लग गया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर शांत कराया और जाम हटवाया। इसके बाद आवागमन सुचारु हो पाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसपर सवार युवक भी जख्मी हुआ। उसको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...