कन्नौज, मई 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। फर्रुखाबाद रोड पर काली नदी पुल के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सड़क पर पड़े बाइक सवार को सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन रोते-बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फर्रुखाबाद जनपद के नवाबगंज थाना अंतर्गत सिरोली गांव निवासी रजनी खां उर्फ लालू (33) ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। उसकी शादी मैनपुरी जनपद के किशनी थाना अंतर्गत सभापुर गांव से हुई थी। उसकी पत्नी अंजुम बेगम अपने मां-बाप की इकलौती संतान हैं। ऐसे में उसे वहां पैतृक जमीन मिली हुई है। जिस पर वह खेती-बाड़ी स्वयं कराती है।इस समय खेत में गेहूं की फसल तैयार खड़ी थी। भठ्ठा श्र...