अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अलीगढ़ में घटित हादसे के बाद एक बार फिर सड़क हादसों को कम करने पर चर्चा होने लगी है। जनवरी से अगस्त माह तक तेज रफतार सड़क हादसों में 33742 सड़क हादसों में 18259 लोग जान गवां चुके हैं। और 25699 लोग इन हादसों में गंभीर घायल हुए हैं। उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में हर वर्ष हजारों लोग सड़क हादसों में जान गवां रहे हैं। हाई कोर्ट द्वारा समीक्षा करते हुए सड़क हादसों को कम करने के निर्देश दिए गए है। फिर भी सड़क हादसों को लेकर कोई एक्शन प्लान तैयार नहीं है। बीते अगस्त माह में प्रदेश में घटित 3825 सड़क हादसों में 1922 लोगों को जान गवाना पड़ा। जबकि 3072 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। सड़क हादसों को कम करने को लेकर हर नया एक्शन प्लान बनाने को निर्देश दिए जात हैं, जिससे हादसों की संख्या को न्यून किया सजा सके...