आगरा, नवम्बर 6 -- ब्लॉक बरौली अहीर क्षेत्र के अंतर्गत देवरी रोड स्थित नहर बाईपास पर गांव देवरी के नजदीक तेज रफ्तार डम्पर ने एक और बाइक सवार की जान ले ली। ताराचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि वह थाना मलपुरा क्षेत्र के नगला रेवती का रहने वाला है। उसका बेटा 20 वर्षीय खेमचंद पुत्र ताराचंद अपनी बहन के यहां ककरारी (मलपुरा) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। वह जैसे ही थाना एकता क्षेत्र के नहर बाईपास स्थित गांव देवरी के नजदीक पहुंचा तो रोहता की ओर से तेज गति से आ रहे डम्पर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। खेम चंद की मौके पर ही मौत हो गई। चालक डम्पर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डम्पर को कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...