बदायूं, अगस्त 30 -- तेज रफ्तार डंपर से कुचलकर पैदल जा रही महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर परिजनों को सूचना दी। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस डंपर को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली के मंडी पुलिस चौकी के गौरी शंकर मंदिर के पास हुआ। पति से अलग होने के बाद हजरतपुर थाना क्षेत्र के खरकन नगला गांव में रहने वाली 58 वर्षीय अनुराधा पत्नी सुरेंद्र पाल सिंह सिविल लाइंस कोतवाली के आवास विकास में किराए पर कमरा लेकर रहती थी। शुक्रवार को अनुराधा कचहरी मकान के मामले को लेकर पैरवी के लिए जा रही थी। इसी दौरान डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और उनके परिवार वालों को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर डंपर...